Thursday, May 1, 2025
Homeसमाजस्वर्णकार समाज ने सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को गिरफ्तार करने एवं मृतक की...

स्वर्णकार समाज ने सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को गिरफ्तार करने एवं मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग

केकड़ी, 2 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी की ओर से गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंप कर चित्तौड़गढ़ में रतन सोनी हत्याकाण्ड के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि पूर्व पार्षद जगदीश सोनी के पुत्र रतन सोनी की समुदाय विशेष के असामाजिक तत्वों द्वारा बेवजह निर्मम हत्या कर दी गई। युवक की हत्या से सामाजिक सौहार्द को धक्का लगा है। समाज के जिला अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सोनी एवं तहसील अध्यक्ष गोपाल सोनी ने हत्याकाण्ड में लिप्त आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। इस मौके सत्यनारायण सोनी, जगदीश सारड़ीवाल, गोविंद स्वरूप जवड़ा, जे.पी. सोनी, भगवत सोनी, चिरंजीलाल सोनी, मधुसूदन तोसावाड़, अमन सोनी, अशोक तोसावड़, गणेश रुणवाल, शंकरलाल बीजवाड़, आकाश सोनी, पुखराज सोनी, भागचंद सोनी, अमित सोनी, शंभू सोनी, अशोक सोनी, विनोद सोनी, कालू सोनी, हनुमान प्रसाद खरेडा, हनुमान सोनी, महावीर सोनी, रामबाबू सोनी, गौतम भरावा, दीपक डसानिया, गणेश डसानिया, महावीर कुलथ्या, राहुल डसानिया समेत श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अनेक जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES