केकड़ी, 27 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर मार्ग पर मंगलवार सुबह अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलट गया। घटना सुबह लगभग 11 बजे की है। हादसे में चालक—परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस 108 की सहायता से राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शीतल पेय की बोतलों से भरा ट्रेलर भीलवाड़ा—जयपुर बाइपास की तरफ से जूनियां की तरफ जा रहा था। जयपुर मार्ग पर नायकी स्थित वेलकम गेट के समीप ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया।
सड़क निर्माण में है तकनीकी खामी हादसे में चालक व परिचालक घायल हो गए। वहीं ट्रेलर के पलटी खाने के बाद चारों तरफ शीतल पेय की बोतलें बिखर गई। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के एएसआई गोपाराम मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। ग्रामीणों की माने तो जिस जगह ट्रेलर पलटा है, वहां सड़क निर्माण में तकनीकी खामी है। तकनीकी खामी के कारण यहां अनेक हादसे हो चुके है।
स्वागत द्वार के समीप अनियंत्रित होकर पलटा शीतल पेय से भरा ट्रेलर, चालक—परिचालक घायल
