Thursday, May 1, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिस्वामी रामचरण महाराज के 302वें प्राकट्य दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम

स्वामी रामचरण महाराज के 302वें प्राकट्य दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) विजयवर्गीय समाज के तत्वावधान में मंगलवार को रामस्नेही संप्रदाय के संस्थापक, प्रवर्तक स्वामी रामचरण महाराज का 302वां प्राकट्य दिवस विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। विजयवर्गीय रामबाबू सागरिया ने बताया कि इस अवसर पर सुबह 8 बजे पुरानी केकड़ी स्थित कुंज मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो लोढ़ा चौक, विजयवर्गीय मोहल्ला, बड़ गणेश मंदिर, खाईगढ़ मोहल्ला, बड़ गणेश मंदिर, माणक चौक होते हुए रामद्वारा पहुंच कर संपन्न होगी। यहां रामचरण जयंती के अवसर पर समाज द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES