केकड़ी, 12 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो अभियान का ब्लॉक स्तरीय लॉन्चिंग कार्यक्रम मंगलवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली मुख्य अतिथि एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार दरिया, प्रधानाचार्य भगवानी मीणा, सुनील कुमार, रंजना पाठक व ऋषिराज शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता पंचायत समिति के विकास अधिकारी मधुसूदन रत्नू ने की। मुख्य अतिथि पंचोली ने सभी बालिकाओं का अभियान में शामिल होकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, रूढ़िवादी परंपराओं को त्यागने एवं अपनी बात खुलकर कहने के लिए प्रेरित किया। विकास अधिकारी मसुसूदन ने बालिका शिक्षा का महत्व एवं माहवारी के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण का महत्व समझाया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने आभार जताया।
स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहना एवं रूढ़िवादी परंपराओं को त्यागना जरूरी

केकड़ी: चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो अभियान की लॉन्चिंग करते अतिथि।