Site icon Aditya News Network – Kekri News

स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन, नियमित व्यायाम व संतुलित आहार की दी जानकारी

केकड़ी: राजकीय महाविद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला में भाग लेते विद्यार्थी एवं महाविद्यालय स्टॉफ।

केकड़ी, 6 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं उपभोक्ता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता के निर्देशन एवं विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित कार्यशाला में डॉ शिखा माथुर ने नियमित व्यायाम, पौष्टिक एवं संतुलित आहार आदि की जानकारी दी। डॉ कोमल सोनी ने मेंटल हेल्थ विषय पर व्याख्यान दिया।

स्वास्थ्य रैली निकाली डॉक्टर देवेंद्र सोलंकी ने राइट टू हेल्थ के बारे में बताया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ अनीता रायसिंघानी ने बताया कि इस अवसर पर स्वास्थ्य रैली निकाली गई तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। कार्यशाला में शबा अली व अनु ने भी विचार व्यक्त किए। आयोजन में सीपी कुमावत, हार्दिक शर्मा, पहलवान गहलोत, अमरजीत धाकड़, चंद्रप्रकाश वैष्णव, जगदीश, नाथूलाल आदि ने सहयोग किया। गौरव पाराशर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version