Thursday, May 1, 2025
Homeचिकित्सास्वास्थ्य मेले में अव्यवस्थाओं पर भड़के संयुक्त निदेशक, अधिकारियों को लगाई कड़ी...

स्वास्थ्य मेले में अव्यवस्थाओं पर भड़के संयुक्त निदेशक, अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना अंतर्गत राजकीय चिकित्सालय सावर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में अव्यवस्थाओं को देख चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. इंद्रजीत सिंह नाराज हो गए। उन्होंने मौके पर मौजूद चि​कित्सा अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा व्यवस्थाओं को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डॉ. सिंह का कहना रहा ​कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का फायदा आमजन तक पहुंचाने के उदे्श्य से स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन यहां की व्यवस्थाओं में कमी होने के कारण ग्रामीणों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा। मेले में सभी तरह के गंभीर रोगों के चिकित्सक मौजूद होने के बावजूद ग्रामीणों की मौजूदगी नगण्य नजर आ रही है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के एक साथ बैठे रहने पर भी आपत्ति जताई।

सावर में आयोजित स्वास्थ्य मेले के दौरान मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता।

RELATED ARTICLES