Site icon Aditya News Network – Kekri News

स्वास्थ्य मेले में की 363 की जांच, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग कर दिया आवश्यक परामर्श

केकड़ी: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धून्धरी में आयोजित स्वास्थ्य मेले में बालिका की जांच करते चिकित्साकर्मी।

केकड़ी, 5 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आयुष्मान भारत हेल्थ वैलनेस सेंटर कार्यक्रम के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धून्धरी में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमे गैर संचारी रोग डायबिटीज, हाइपरटेंशन, बीपी, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, क्षय रोग, कुष्ठ रोग, हेपेटाइटिस—बी आदि की स्क्रीनिंग की गई। जीवन शैली सुधारने के लिए योगा, मेडिटेशन, तंबाकू एवं नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया। सभी मरीजों को जांच एवं आवश्यक दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई। स्वास्थ्य मेले में कुल 363 मरीजों का रजिस्ट्रेशन एवं उपचार किया गया।

इन्होंने दी सेवाएं इस दौरान डॉ. विजय प्रभाकर सीएचसी देवगांव, डॉ. भावना गुप्ता सीएचसी धून्धरी, डा. ध्रुवसिंह चौधरी, डॉ. राजेंद्र सिंह यादव एवं नर्सिंग ऑफिसर पारस जैन आदि ने सेवाएं दी। आरबीएस की टीम द्वारा स्कूली बच्चों की स्क्रीनिंग कर उपचारित किया गया। बीसीएमएचओ केकड़ी डॉ. संजय कुमार शर्मा एवं ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक श्यामू रस्तोगी ने स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Exit mobile version