केकड़ी। समीपस्थ ग्राम शिवनगर में शुक्रवार को क्राई नई दिल्ली के सहयोग से महिला जन अधिकार समिति अजमेर के तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड वेक्सीनेशन, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण एवं मौसमी बीमारियों का उपचार किया गया। संस्था कार्यकर्ता रणजीत सिंह केशावत ने बताया कि शिविर में पीएचसी पारा के चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष आचार्य ने ग्रामीणों व स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य जांचा एवं आवश्यक उपचार किया। सीएचए बहादुर सिंह ने 45 लोगों को कोरोना का टीका लगाया।एएनएम उषा भाटी ने आठ गर्भवती महिलाओं की जांच एवं टीकाकरण किया। शिविर में महिला जन अधिकार समिति टीम के परामर्श पर ग्रामीणों ने कोविड की सैकंड डोज लगवाई। चिकित्सा टीम ने मौसमी बिमारियों की जांच एवं उपचार कर आवश्यक परामर्श दिया। संस्था कार्यकर्ता गीता मोहनपुरिया, गोरधन बैरवा, प्रधान बैरवा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण एवं ग्रामीणों के कोविड वेक्शीनेशन करवाने के उद्देश्य से उक्त शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में कुल 195 लोग लाभान्वित हुए। चिकित्सा टीम ने ग्रामीणों को तीसरी लहर एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए। इस दौरान अधिकतर लोगों को मौसमी बीमारियों की शिकायत थी जिनका उपचार कर आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. मनीष आचार्य, एएनएम उषा भाटी, सीएचए बहादुर सिंह, आशा सहयोगिनी रेखा वैष्णव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनिता बैरवा आदि ने सेवाएं दी। महिला जन अधिकार समिति के रणजीत सिंह केशावत, गोर्धन बैरवा, गीता मोहनपुरिया, पुष्कर माली, प्रधान बैरवा, घीसा लाल आदि ने सहयोग किया।
स्वास्थ्य शिविर में 195 लोग हुए लाभान्वित
