Site icon Aditya News Network – Kekri News

स्वेटर पहन कर प्रफुल्लित हुए विद्यार्थी

केकड़ी। विवेकानंद सेवा संस्थान केकड़ी द्वारा गुरुवार को निकटवर्ती ग्राम सांकरिया के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्राइमरी के 20 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। संस्था प्रधान सांवत राम बैरवा ने बताया कि अतिथियों ने सर्वप्रथम मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर संस्थान के किशन प्रकाश सोनी, काशीराम विजय, आभा बेली, राजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि निर्धन छात्र छात्राओं का सेवा करना ही ईश्वरीय कार्य है। इस संस्थान द्वारा हर वर्ष विद्यालयों में स्वेटर आदि बांटे जाते हैं। इसी के साथ इस संस्थान द्वारा एक्यूप्रेशर पद्धति से साइटिका, कमर दर्द आदि रोगों का इलाज किया जाता है संस्था प्रधान सांवत राम बैरवा ने अतिथियों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान के द्वारा 21 तुलसी के पौधे विद्यालय स्टाफ और बच्चों को वितरित किए गए। संस्था प्रधान बैरवा ने संस्था के सेवा कार्यों के लिए आभार जताया। संचालन शारीरिक शिक्षक जोरावर सिंह गौड़ ने किया। कार्यक्रम में राजेश शर्मा, शिवराज शर्मा, रामेश्वर प्रसाद बैरवा, भरत लाल मीणा, रामदयाल रेगर, रामप्रसाद खटीक सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version