केकड़ी, 17 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर भाजपा की ओर से आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को भाजयुमो के तत्वावधान में राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने उत्साह दिखाते हुए कुल 72 यूनिट रक्त संग्रहित किया। शिविर की शुरुआत में युवा मोर्चा प्रभारी सुभाष वर्मा, युवा मोर्चा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष अर्जुन नलिया, भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, केकड़ी विधानसभा विस्तारक गोपाल सैनी आदि ने मां भारती, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया। शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र दिया गया। शिविर में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी, उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश रॉय, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक समेत अन्य चिकित्साकर्मियों ने सहयोग किया।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर भाजयुमो ने किया आयोजन
