Thursday, August 14, 2025
Homeसामाजिकस्वैच्छिक रक्तदान शिविर में उमड़े रक्तवीर, मातृशक्ति ने भी निभाई सहभागिता

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में उमड़े रक्तवीर, मातृशक्ति ने भी निभाई सहभागिता

केकड़ी, 23 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बढ़ते कदम गोशाला संस्थान केकड़ी के छठे स्थापना दिवस पर केशव विद्यापीठ व बढ़ते कदम गौशाला संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को अजमेर रोड स्थित राजपूत छात्रावास में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय अहमदाबाद के संत कीमत राम महाराज ने गौ माता के छायाचित्र की पूजा अर्चना की। संत कीमत राम महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव धर्म सिखाता है कि जिओ और जीने दो। संप्रदाय मठ पंत जाती पाती से ऊपर उठकर चलने से ही समाज का विकास संभव है। जब तक हम किसी समाज आदि के बंधन में रहेंगे तब तक किसी का भला नहीं होगा।

युवाशक्ति एवं मातृशक्ति ने किया रक्तदान रक्तदान शिविर में युवाओं और मातृशक्ति ने भी बड़ी संख्या में रक्तदान किया। शिविर में कुल 217 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस मौके पर रक्तदान के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले जीवन ज्योति समूह के रक्तवीर प्रदीप सेन, पंकज प्रजापत, प्रधान जाट व सत्यनारायण गुर्जर, रक्तदान जीवनदान ग्रुप के कुशल जैन, केशव ब्लड बैंक के मुकेश पुरी व दिलखुश नरूका, निरंकारी सत्संग मंडल के अशोक रंगवानी, मातृशक्ति अर्चना लखोटिया व संजू देवी वैष्णव एवं निरंतर रक्तदान करने वाले सुरेंद्र रघुवंशी का साफा बंधवा कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
केकड़ी: स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तवीर का उत्साहवर्धन करते अतिथि।

इन्होंने किया सहयोग प्राची जैन ने अपने जन्म दिन को यादगार बनाते हुए रक्तदान किया। इसी प्रकार बढ़ते कदम गोशाला के अध्यक्ष अशोक पारीक के पुत्र कौशल पारीक व पुत्रवधु ज्योति पारीक ने जोड़े के साथ रक्तदान किया। शिविर में राजकीय जनाना चिकित्सालय अजमेर, राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी, शांति ब्लड बैंक जयपुर एवं केशव ब्लड बैंक देवली की रक्त संग्रहण इकाइयों ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। इस मौके पर केशव विद्यापीठ के जेपी वैष्णव व कालूराम वैष्णव, बढ़ते कदम गौशाला संस्थान के अध्यक्ष अशोक पारीक, रक्तदान प्रभारी दिनेश वैष्णव एवं दोनों संस्थानों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विशेष सहयोग किया।

RELATED ARTICLES