Site icon Aditya News Network – Kekri News

हजरत चांद उस्मानी का सालाना उर्स रविवार को, धूमधाम से निकलेगा चादर का जुलूस

केकड़ीः समीपवर्ती बघेरा में सालाना उर्स के अवसर पर बिजली की झालरों से की गई दरगाह की आकर्षक सजावट।

केकड़ी, 27 अगस्त (नीरज लोढ़ा): निकटवर्ती ग्राम बघेरा में कणौंज रोड स्थित हजरत चांद उस्मानी शाह अल कबीर रहमतुल्ला अलेह के सालाना उर्स का आयोजन रविवार को किया जाएगा। नौजवान उर्स कमेटी के तत्वावधान में आयोजित उर्स के तहत सुबह दरगाह परिसर में कुरानख्वानी होगी। दोपहर 2 बजे इमाम चौक से धूमधाम से चादर का जुलूस निकाला जाएगा। जो ग्राम के मुख्य मार्गों से होते हुए दरगाह परिसर पहुंचेगा। जहां मजार ए शरीफ पर मखमली चादर पेश की जाएगी।

कव्वाल हसनैन कादरी

मशहूर फनकार पेश करेंगे कव्वाली रात्रि में महफिल ए कव्वाली और कुल की रस्म अदा की जाएगी। कव्वाली प्रोग्राम में मशहूर फनकार हसनैन कादरी एंड पार्टी कपासन शरीफ कलाम पेश करेंगे। कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा। उर्स के दौरान कमेटी द्वारा तमाम जायरीन के लिए लंगर का माकूल इंतजाम किया गया है।

Exit mobile version