केकड़ी, 9 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा गौशाला की ओर से गुजरात के साबरमती तट गांधीनगर में 7 मंजिल की सुरभि शक्ति पीठ गौशाला का निर्माण किया जा रहा हैं। इसके तहत 26 अक्टूबर से 4 नवंबर तक शिलान्यास समारोह एवं गो भक्ति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में देश की 5252 गौशालाओं की मिट्टी एकत्रित कर उसे निर्माण कार्य में लगाया जाएगा। इसी कड़ी में रविवार को यहां बढ़ते कदम गोशाला संस्थान में विधि विधान से पूजा अर्चना कर गौशाला की मिट्टी एक कलश में भर कर उसे भेजने की तैयारी की गई। इस दौरान संस्थान के सदस्यों ने गौ माता की विधि विधान से पूजा अर्चना की व मिट्टी संग्रहण कार्य में सहयोग किया। गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा गौशाला की ओर से आए पंडित व आयोजन समिति के सदस्यों ने शक्ति पीठ के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा गौशाला सदस्यों को कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया।
हजारों गोशालाओं की पवित्र मिट्टी से होगा गुजरात में सुरभि शक्ति पीठ गोशाला का निर्माण
