Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनहत्याकाण्ड की जांच केस ऑफिसर स्कीम के तहत कराने एवं मृताश्रित को...

हत्याकाण्ड की जांच केस ऑफिसर स्कीम के तहत कराने एवं मृताश्रित को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग

केकड़ी, 26 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सोनू डसाणियां हत्याकांड के बाद आक्रोशित जाट समाज ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंपकर मृताश्रित को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं सरवाड़ थाना अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की है। ज्ञापन देने से पहले जाट समाज के सैंकड़ों लोगों ने नगर पालिका से उपखंड कार्यालय तक रैली निकाली व नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ज्ञापन में बताया कि सोनू डसानियां की हत्या के बाद उसके परिवार पर वज्रपात हुआ है। छोटे-छोटे मासूम बच्चों का सहारा छिन चुका है। सोनू के परिवार की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाई जाए।

उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने से पहले नगर पालिका परिसर में जमा जाट समाज के लोग।

साथ ही उपरोक्त हत्याकांड में शामिल अपराधी को कथित तौर पर संरक्षण देने के मामले में सरवाड़ थाना अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए। दोषी को सजा एवं पीड़ित परिवार को न्याय मिले इसके लिए उपरोक्त मामले की जांच केस ऑफिसर स्कीम के तहत की जाए। इस मौके पर मदन गोपाल चौधरी, किशनलाल डसाणियां, नीरज चौधरी, राजेंद्र चौधरी, निरंजन चौधरी, शिवराज जाट, गोमा जाट, प्रधान जाट, धनराज चौधरी, गिरधारी चौधरी, मुकेश डसाणियां, राजेश चौधरी समेत जाट समाज के अनेक जने मौजूद रहे।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

बंदूक की गोली से युवक की मौत, कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस

https://adityanewsnetwork.com/बंदूक-की-गोली-से-युवक-की-मौ/

क्राइम अपडेट: हत्यारे को गिरफ्तार करने एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग

https://adityanewsnetwork.com/क्राइम-अपडेट-हत्यारे-को-ग/

क्राइम न्यूज अपडेट: हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस, धरपकड़ अभियान किया तेज, कई स्थानों पर दी दबिश

https://adityanewsnetwork.com/क्राइम-न्यूज-अपडेट-हत्या/

सोनू डसानियां हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ जारी

https://adityanewsnetwork.com/सोनू-डसानियां-हत्याकांड/

RELATED ARTICLES