केकड़ी, 17 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के न्यायाधिपति चन्द्र कुमार सोनगरा ने पति की हत्या के आरोप में पिछले ढाई साल से जेल में बंद पत्नी की जमानत याचिका मंजूर की है। प्रकरण के तथ्यों के अनुसार ग्राम पारा के बहुचर्चित बरदा माली हत्याकाण्ड में मृतक की पत्नी गीता माली गत 8 फरवरी 2020 से न्यायिक अभिरक्षा में है। अधिवक्ता राजाराम चौधरी ने गीता की ओर से प्रस्तुत जमानत याचिका पर बहस करते हुए विविध तर्क दिए। चौधरी के तर्कों से सहमत होते हुए न्यायालय ने गीता माली की जमानत याचिका मंजूर कर ली है।
हत्या आरोपी पत्नी को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने मंजूर की जमानत
