केकड़ी, 24 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना क्षेत्र के ग्राम तसवारिया में 10 दिन पहले हुए झगड़े में घायल किसान नाथू बैरवा (52) पुत्र श्रीकिशन बैरवा की मंगलवार को उपचार के दौरान अजमेर अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर तसवारिया निवासी छीतर खटीक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। मृत्यु के कारणों के बारे में शहर थानाधिकारी राजवीर सिंह का कहना है कि मृत्यु का वास्तविक कारण विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी है।
क्यों हो रहा है संशय पुलिस के अनुसार मारपीट की घटना दस दिन पुरानी है। घटना के बारे में पुलिस को किसी तरह की सूचना नहीं दी गई। मारपीट की घटना के बाद नाथू बैरवा कई सामाजिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुआ है। इसी के साथ उसने कुछ दिन पहले दांतों का उपचार भी करवाया था। सोमवार को तबियत खराब होने पर परिजन उसे केकड़ी लेकर आए तथा राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचार करवाया। इस दौरान परिजन ने चिकित्साकर्मियों को मारपीट की घटना के बारे में कुछ नहीं बताया।
जांच में जुटी पुलिस केकड़ी में प्राथमिक उपचार के बाद नाथू को अजमेर रेफर कर दिया गया। नाथू ने मंगलवार को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि उपचार के दौरान मौत के बाद भी परिजन ने किसी तरह की शिकायत नहीं दी तथा शव को लेकर गांव आ गए। ऐसे में मृत्यु के सही व वास्तविक कारणों का पता विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट व गहन अनुसंधान के बाद ही चल सकेगा।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
झगड़े में घायल किसान की उपचार के दौरान मौत, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा