केकड़ी, 2 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में पहली बार हरिद्वार से कांवड़ लेकर केकड़ी लौट रहे कांवड़ यात्रियों का बुधवार को भव्य स्वागत किया जाएगा। समिति के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 8.15 बजे कांवड़ दल का पोकीनाडी बालाजी मंदिर पर भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद जुलूस निकाला जाएगा जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए घण्टाघर स्थित निर्मलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगा। यहां भगवान भोलेनाथ का पवित्र गंगाजल से अभिषेक किया जाएगा। गौरतलब है कि कांवड़ यात्रियों का एक दल गत 18 जुलाई को केकड़ी से चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ की यात्रा कर हरिद्वार पहुंचा। जहां से पावन गंगा मैया के निर्मल जल को कांवड़ में लेकर यह दल केकड़ी के लिए रवाना हुआ। यह दल बुधवार को केकड़ी पहुंचेगा।
