Wednesday, October 15, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिहरियाली अमावस्या: बालाजी मंदिर में चढ़ाई ध्वजा, खीर—पूड़ी का लगाया भोग

हरियाली अमावस्या: बालाजी मंदिर में चढ़ाई ध्वजा, खीर—पूड़ी का लगाया भोग

केकड़ी, 28 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बालाजी मित्र मंडल के तत्त्वाधान में गुरुवार को हरियाली अमावस्या पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर हर वर्ष की भांति बालाजी महाराज की ध्वजा चढ़ाई गई तथा खीर पूड़ी का भोग लगाया गया। भोग व आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया तथा छोटे—छोटे बच्चों को भोजन कराया गया। आयोजन में मदनलाल शर्मा, लाला मेघवंशी, नन्द सिंह गौड़, पप्पू नायक, अमर सिंह, सीपी सावर, सुरेश जांगिड़, दाहुल सिंह, जयप्रकाश पांचाल, यशपाल जाट, कालूराम मेघवंशी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES