केकड़ी, 17 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर जिला कलक्टर अंशदीप शुक्रवार को केकड़ी दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया तथा नगरपालिका में अधिकारियों की बैठक ली। इसी के साथ पंचायत समिति में उपखंड स्तरीय फोलोअप शिविर में भी शिरकत की। दौरे की शुरुआत में वे कालेड़ा कृष्ण गोपाल ग्राम पंचायत क्षेत्र में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत चल रहे अमृत सागर योजना के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने श्रमिकों एवं मेट आदि से बातचीत की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद वे नगरपालिका पहुंचे। यहां अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्हें इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण कराने तथा इलाके में चल रहे विकास कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरे करवाने के निर्देश दिए। पंचायत समिति में चल रहे उपखंड स्तरीय फॉलोअप शिविर में जिला कलेक्टर अंशदीप ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार राहुल पारीक, अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, विकास अधिकारी मधुसूदन, सिटी थाना अधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, राजस्व निरीक्षक रजनीश चौधरी, पालिका के सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, कनिष्ठ अभियंता कपिल गोरा समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
हर हाथ को मिले काम और बेरोजगारी हो कम, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में अवश्य कराएं पंजीकरण
