Site icon Aditya News Network – Kekri News

हल्दी, मेहंदी व वरमाला का हुआ आयोजन, 15 अग्र गौरव स्वर्ण जोड़ों का किया अभिनन्दन

केकड़ी: अग्रवाल समाज चौरासी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद केकड़ी ब्लॉक के अग्र गौरव स्वर्ण जोड़े।

केकड़ी, 25 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अग्रवाल समाज चौरासी के तत्वावधान में रविवार को डिग्गी में आयोजित अग्र गौरव स्वर्ण महोत्सव के तहत शनिवार को महिला परिषद् व युवा परिषद ब्लॉक केकड़ी के सदस्यों द्वारा केकड़ी ब्लॉक के 15 जोड़ों का भव्य हल्दी, मेहंदी व वरमाला का कार्यक्रम आयोजित किया गया। देवगांव गेट स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित भव्य कार्यक्रम की शुरुआत में समाज के प्रबुद्धजन ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। जयंती जैन ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया।

विभिन्न संगठनों की रही सहभागिता कार्यक्रम संयोजिका चंद्रकला जैन ने बताया कि त्रिशला महिला मंडल, राजुल महिला मंडल, वामा महिला मंडल, विशुद्ध वर्धनी महिला मंडल, आदिनाथ बहू मंडल, शांतिनाथ बहू मंडल, बालिका परिषद अग्रवाल समाज चौरासी ब्लॉक केकड़ी व महिला परिषद अग्रवाल समाज चौरासी के सदस्यों ने अग्र गौरव स्वर्ण जोड़ों का साफा, तिलक व माला से स्वागत किया। सभी जोड़ों ने अपने जीवनसाथी को वरमाला पहनाकर 50वीं स्वर्ण जयंती मनाई।

Exit mobile version