Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजहवन यज्ञ में दी आहूतियां, आर्य समाज ने मनाया ऋषि बोध दिवस

हवन यज्ञ में दी आहूतियां, आर्य समाज ने मनाया ऋषि बोध दिवस

केकड़ी, 19 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आर्य समाज केकड़ी के तत्वावधान में रविवार को ऋषि बोध दिवस मनाया गया। यज्ञ व्यवस्थापक कमलेश माली ने बताया कि इस दौरान सापण्दा रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया। प्रधान रतन पंवार ने महर्षि दयानन्द सरस्वती की जीवनी पर प्रकाश डाला। यज्ञ मुनि, पूर्व प्रधान मूलचन्द महावर आदि ने महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की बात कही।

ये रहे मौजूद इस मौके पर छोटूलाल कुमावत, वीर सिंह अलुदिया, गणेश सिंह भाटी, तेजमल पंवार, कमलेश कुमार माली, कपूरचंद सोनी, शंभू सिंह चौहान, यशवंत बेली, अशोक कुमार जेतवाल, रघुवीर प्रसाद टेलर, गोपाल प्रसाद शर्मा, कैलाश चंद महावर, बजरंग सिकलीगर सहित अनेक आर्यजन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES