Site icon Aditya News Network – Kekri News

हवस की आग में बुजुर्ग भूला रिश्तों की मर्यादा, नाबालिग से किया रेप का प्रयास

केकड़ी: भिनाय थाना पुलिस की गिरफ्त में नाबालिग से रेप के प्रयास का आरोपी।

केकड़ी, 04 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): घर में नाबालिग को अकेली देख उसके साथ रेप का प्रयास करने के मामले में केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि भिनाय निवासी परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 16 साल की भांजी एक सितम्बर को दिन में ढ़ाई बजे के करीब घर के अन्दर चौक में कपड़े धो रही थी। इस दौरान भिनाय निवासी बुजुर्ग कैलाश माली घर में घुस गया और उसकी भांजी के उपर पानी डाल कर भीगो दिया। आरोपी ने रेप करने की नीयत से मेन गेट को बन्द कर दिया तथा भांजी को जबरन पकड़ कर छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने लगा। वह उसे बांहो में भरकर कमरे में उठाकर ले जाने लगा। भांजी चीखी चिल्लाई और शोर शराबा करते हुए कैलाश माली को धक्के देकर बचते हुए गेट को खोलकर अपने आप को बचाया।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई पुलिस ने भादसं एवं पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। मामले की गंभीरता को देखते हुए अजमेर आईजी लता मनोज कुमार व केकड़ी पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए माली मोहल्ला भिनाय निवासी कैलाश माली (64) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने में भिनाय थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा, एएसआई ओमप्रकाश, हेड कांस्टेबल कुन्नाराम एवं कान्स्टेबल ओम सिंह व महिला कांस्टेबल सुनीता ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

नाबालिग से रेप का प्रयास, पीड़िता ने आरोपी को धक्का देकर बचाई खुद की अस्मत

Exit mobile version