Wednesday, April 30, 2025
Homeविधिक सेवाहाईकोर्ट बार के चुनाव सम्पन्न, डॉ. आहूजा ने सहायक निर्वाचन अधिकारी के...

हाईकोर्ट बार के चुनाव सम्पन्न, डॉ. आहूजा ने सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में सम्पादित किया अहम कार्य

केकड़ी, 16 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर बार के चुनाव शुक्रवार को सम्पन्न हुए। चुनावों में बान्दनवाड़ा के एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा ने सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में अहम कार्य सम्पादित किया। आहूजा की नियुक्ति चुनाव संचालन अधिकारी गोवर्धन सिंह फौजदार, परेश चौधरी व दिनेश चंद्र शर्मा वशिष्ठ ने की है। गौरतलब है कि आहूजा हाईकोर्ट बार के आजीवन सदस्य हैं तथा पूर्व में बार कौन्सिल ऑफ़ राजस्थान की और से भिनाय बार के मतदान करवाने के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त हो रखे है।

RELATED ARTICLES