Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजहाईवे पर अवैध काम की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, एक...

हाईवे पर अवैध काम की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, एक युवक गिरफ्तार

केकड़ी,15 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने गुरुवार को मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान जयपुर-भीलवाड़ा बाइपास पर बागबान होटल के समीप पुलिस को एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास देशी शराब के 48 पव्वे मिले। पुलिस ने कल्याण कॉलोनी निवासी महेंद्र मेवाड़ा पुत्र चिरंजीलाल को गिरफ्तार कर अवैध शराब के पव्वे जब्त कर लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई गोपाराम, कॉन्स्टेबल रामराज सामरिया एवं राकेश यादव शामिल रहे। पुलिस आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश करेगी।

RELATED ARTICLES