Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजहाथों की मेहंदी का रंग फीका पड़ने से पहले उजड़ गया मांग...

हाथों की मेहंदी का रंग फीका पड़ने से पहले उजड़ गया मांग का सिन्दूर, घर में पसरा मातम

केकड़ी, 22 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जयपुर—कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर संथली के समीप रविवार रात पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य घायल हो गए। जिनका देवली स्थित राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोडी का झोपड़ा थाना सावर निवासी प्रधान (21) पुत्र रामप्रसाद भील व श्योराज (35) पुत्र कल्याण भील एवं आलोली थाना सावर निवासी राकेश (21) पुत्र शंकर भील संथली जिला टोंक में आयोजित जागरण में शामिल होने जा रहे थे।
हादसे में मृत प्रधान भील की फाइल फोटो।

संथली के समीप हुआ हादसा संथली जाते समय लगभग साढ़े नौ बजे टोंक की तरफ से आ रहे पिकअप चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों असंतुलित होकर सड़क पर गिर गए। सड़क पर काफी मात्रा में रक्त बह गया। सूचना पर दूनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्रधान भील को मृत घोषित कर दिया। जबकि श्योराज व राकेश का देवली अस्पताल में उपचार चल रहा है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद प्रधान का शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

छिन गई परिवार की खुशियां हादसे का दर्दनाक पहलू यह रहा कि मृतक प्रधान की एक मई को सावर थाना इलाके के ग्राम गणेशपुरा में शादी हुई थी। युवक की पत्नी के हाथों की मेहंदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा कि हादसे ने उसकी सारी खुशियां छीन ली। जिस घर में कुछ दिन पहले तक खुशियों की खुमारी छाई हुई थी, उसी घर में अब मातम पसरा है। परिजन का रो—रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES