Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजहादसा: ट्रैक्टर की चपेट में आने से दिव्यांग बुजुर्ग की मौत

हादसा: ट्रैक्टर की चपेट में आने से दिव्यांग बुजुर्ग की मौत

केकड़ी, 26 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां समीपवर्ती जूनियां में ट्रैक्टर की टक्कर से दिव्यांग बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दिव्यांग का शव परिजन को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जूनियां निवासी कालूराम गुर्जर (65) पुत्र हरलाल दिव्यांग है। गुरुवार को दोपहर के समय वह ट्राईसाइकिल पर बैठकर जा रहा था। इस दौरान जूनियां बस स्टैण्ड पर ट्रैक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर दिव्यांग को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल कालूराम गुर्जर को केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के एसआई रोडूराम अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES