Site icon Aditya News Network – Kekri News

हादसे ने छीना परिवार का लाल, रोडवेज बस बनी काल

केकड़ी: हादसे के बारे में ग्रामीणों से बातचीत करते पुलिसकर्मी।

केकड़ी, 1 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर मार्ग पर लसाड़िया के समीप रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में एक महिला व एक किशोर घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंगोनिया थाना सरवाड़ निवासी राजाराम कीर (20) पुत्र सत्यनाराण, सुरज्ञानी (35) पत्नी महादेव नाथ योगी एवं राहुल (14) पुत्र महादेव नाथ योगी बाइक पर किसी कार्य से केकड़ी आए हुए थे। काम सम्पन्न होने के बाद वे बाइक पर वापस हिंगोनिया के लिए रवाना हो गए। लसाड़िया के समीप सामने से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आने से तीनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने राजाराम कीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं सुरज्ञानी व राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया।

केकड़ी: दुर्घटनाकारित करने वाली रोडवेज बस।

गरीब परिवार का है मृतक सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के हैड कान्स्टेबल रामगोपाल मय पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटनाकारित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बस को जब्त कर लिया गया है। हादसे का पता चलते ही बड़ी संख्या में हिंगोनिया के ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। युवक की मौत का पता चलते ही परिवारजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। हिंगोनिया सरपंच घीसालाल कीर ने बताया कि मृत युवक बेहद गरीब परिवार है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

Exit mobile version