Thursday, October 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजहादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, पुलिस ने ट्रैक्टर...

हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच

केकड़ी, 25 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एक माह पहले सड़क हादसे में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने इस संबंध में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेवदाकलां निवासी मकनाराम रेगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत गत 31 मई को रात्रि के समय वह तथा उसका पुत्र जितेंद्र एवं गांव का रहने वाला इंद्रपाल रेगर खेत से पैदल घर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान गलत दिशा से आए ट्रैक्टर चालक ने जितेंद्र व इंद्रपाल रेगर को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जितेंद्र को अजमेर रेफर कर दिया गया। तबियत में सुधार नहीं होने पर उसे जयपुर ले जाया गया। उपचार के दौरान ट्रैक्टर मालिक ने इलाज का खर्चा देने की बात कहते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाने से मना कर दिया। तीन दिन पहले जयपुर में चिकित्सकों ने उसे छुट्टी दे दी। गुरुवार को जितेन्द्र की तबियत वापस खराब हो गई। तबीयत खराब होने पर उसे अजमेर ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES