Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजहादसे में मृत युवक की हुई शिनाख्त, मजदूरी की तलाश में केकड़ी...

हादसे में मृत युवक की हुई शिनाख्त, मजदूरी की तलाश में केकड़ी आया था युवक, टोंक जिले का है निवासी

केकड़ी, 6 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सोमवार देर रात्रि को सावर रोड पर सड़क हादसे में मृत युवक की शिनाख्त टोंक जिले के मालपुरा थानान्तर्गत मेहरू गांव में रहने वाले सोभाग कीर (28) पुत्र नाथू कीर के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन को सौंप दिया है। केकड़ी शहर थाना अधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि डिजिटल मीडिया पर खबर प्रकाशित होने के बाद मृतक के जीजा पारा निवासी कालू कीर ने पुलिस से सम्पर्क किया तथा मृतक की पहचान की। बताया जाता है कि मेहरू निवासी सोभाग कीर गत 4 जुलाई को मजदूरी की तलाश में अपने घर से निकला था। संभवतया मजदूरी करने के बाद साधन नहीं मिलने पर वह पैदल ही अपनी बहन के घर पारा जा रहा था। इस दौरान सावर रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस की सहायता से उसे राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर शहर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल रामगोपाल मय पुलिस जाप्ता अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक की शिनाख्त होने पर पुलिस ने बुधवार को पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
संबंधित समाचारों के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
सड़क हादसे में युवक की मौत, पहचान में जुटी पुलिस

सड़क हादसे में युवक की मौत, पहचान में जुटी पुलिस


RELATED ARTICLES