केकड़ी, 12 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): परिवहन निरीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमों की पालना करना अनिवार्य है। वे शनिवार को पुरानी केकड़ी स्थित केसरी पब्लिक स्कूल में नो बैग डे के अवसर पर विद्यार्थियों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि यातायात के बढ़ते दबाव के कारण दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। इनसे बचने के लिए स्वयं को ही सतर्कता रखना जरूरी है साथ ही यातायात नियमों का पालन करना भी आवश्यक है। वाहन चलाने से पूर्व चालक के पास उचित लाइसेंस होना अनिवार्य है, इसके अभाव में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
विद्यार्थियों को दिलाई शपथ उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा गीत, कहानी और अच्छा मददगार पर फिल्म दिखाई गई। जिसमे बच्चो ने उत्साह से भाग लिया। सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी और खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस दौरान प्रिंसिपल दीपक शर्मा, नीलू सुथार, मनोज सैनी, छोटू लाल मीना, दिव्या आदि मौजूद रहे।
हादसों से बचने के लिए सतर्कता जरुरी, नियमों का पालन करना भी अनिवार्य
