Thursday, March 13, 2025
Homeदेशहिन्दुस्तान की परंपरा गौरव करने योग्य, पुरातन संस्कृति को बचाने के लिए...

हिन्दुस्तान की परंपरा गौरव करने योग्य, पुरातन संस्कृति को बचाने के लिए प्रत्येक नागरिक को आना होगा आगे

केकड़ी, 07 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर पश्चिम क्षेत्र राजस्थान के संघचालक डॉ. रमेशचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि हिन्दुस्तान की परंपरा गौरव करने योग्य है। लेकिन भारत के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए विदेशी षडयंत्रकारियों ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। देश के अन्दर बैठे लोगों ने भी इस कार्य में उनका साथ दिया। अब व्यवस्था परिवर्तन का समय आ चुका है। देश की पुरातन संस्कृति को बचाने के लिए प्रत्येक नागरिक को संगठित होकर आगे आना होगा।
केकड़ी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रान्त के संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष के समापन समारोह में मंचासीन अतिथि।

जातिवाद के कारण समाज में घुल रहा जहर अग्रवाल बुधवार को अजमेर रोड स्थित पटेल आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रान्त के 20 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष (सामान्य) के समापन समारोह में बतौर मुख्यवक्ता बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जातिवाद का जहर समाज को तोडने में लगा हुआ है। जातिवाद के कारण समाज में विखंडन की स्थिति है और इसी स्थिति का लाभ उठाकर कतिपय लोग आज भी देश को बांटने में लगे हुए है।
केकड़ी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रान्त के संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष के समापन समारोह में दण्ड प्रदर्शन करते स्वयंसेवक।

मल्लखंब पर दी आकर्षक प्रस्तुतियां मुख्य अतिथि एवं खेलो स्पोर्ट्स सेंटर कोटा के संचालक गोपाल मेहर सिसोदिया ने मल्लखंब के बारे में विविध जानकारियां दी। इस दौरान उनके साथ आए बच्चों ने मल्लखंब पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को रोमांचित कर दिया। इस मौके पर वर्गाधिकारी खाजूलाल चौहान एवं अजयमेरू जिला संघचालक मुकेश अग्रवाल भी मंचासीन रहे।
केकड़ी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रान्त के संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष के समापन समारोह में मल्लखंब पर प्रदर्शन करते बालक।

विभिन्न विधाओं का प्राप्त किया प्रशिक्षण वर्ग कार्यवाह पवन ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि बीस दिन तक चले संघ शिक्षा वर्ग के दौरान स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास, शारीरिक दक्षता, मानसिक बल सहित अन्य विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया। साथ ही संगठन के प्रमुख विचारकों ने विभिन्न विषयों पर बौद्धिक देकर स्वयंसेवकों के ज्ञान में अभिवृद्धि की।
केकड़ी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रान्त के संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष के समापन समारोह में मल्लखंब पर प्रदर्शन करते बालक।

ध्वज वंदना से हुई कार्यक्रम की शुरुआत वर्ग में अजमेर, बारां, कोटा, भीलवाड़ा, झालावाड़, बूंदी, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमन्द, प्रतापगढ़ एवं चित्तौडगढ़ जिले से आए 282 स्वयंसेवकों एवं 46 शिक्षकों एवं 50 प्रबंधकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजवंदना एवं ध्वज परिक्रमा से हुई। स्वयंसेवकों ने घोषवादन के साथ प्रदक्षिणा संचलन के तहत कदम से कदम मिलाते हुए भगवा ध्वज की परिक्रमा की। स्वयंसेवकों ने दण्ड़, नि:युद्ध, योगासन, व्यायाम, आत्मरक्षा, घोष वादन आदि का अनुशाषित प्रदर्शन किया।
केकड़ी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रान्त के संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष के समापन समारोह में प्रार्थना बोलते विशिष्टजन।

ये रहे मौजूद इस मौके पर अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा, पूर्व मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, अनिल मित्तल, गोविन्द जैन, प्रधान होनहार सिंह राठौड़, पूर्व देहात जिला अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत, कृष्णानन्द तिवाड़ी समेत अनेक जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES