Friday, August 15, 2025
Homeराजनीतिहीरा बा के निधन से हुई अपूरणीय क्षति, रिक्तता की पूर्ति असंभव

हीरा बा के निधन से हुई अपूरणीय क्षति, रिक्तता की पूर्ति असंभव

केकडी, 31 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा शहर मण्डल की ओर से शनिवार को अजमेरी गेट स्थित कटारिया विश्रामशाला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा को श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका ने कहा कि हीराबा का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणादायक है। जिनके वात्सल्य व सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला। ऐसी मां का जाना अपूरणीय क्षति है, इस रिक्तता की पूर्ति असंभव है।

ये रहे मौजूद इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, महामंत्री विजयवर्गीय रामबाबू सागरिया, किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी, पार्षद लोकेश साहू, सुरेश साहू, पार्षद प्रतिनिधि दशरथ साहू, पूर्व पार्षद धनराज कच्छावा, भैरूलाल साहू, नरेंद्र पारीक, प्रभुनाथ योगी, राधेश्याम वैष्णव, रामसिंह रावणा राजपूत, रामप्रसाद रेगर, प्रेम सिंधी, घीसालाल खारोल, कालूराम खारोल, दरियाव नाथ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES