केकड़ी, 18 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री देवसेना संगठन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मनोहर कुवाड़ा ने प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट उगमाराम गुर्जर की अनुशंषा पर जाल का खेड़ा निवासी हेमराज गुर्जर को नवसृजित जिला केकड़ी के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। नियुक्ति पत्र में हेमराज गुर्जर को समाज हित में काम करते हुए जल्द जिला कार्यकारणी घोषित करने के निर्देश दिए हैं।
जिम्मेदारी पर उतरेंगे खरा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर हेमराज गुर्जर ने कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी दी है। उस पर वे खरा उतरेंगे। समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों, शिक्षा सहित सामाजिक मुद्दों पर समाज को जागरूक करेंगे। समाज हित में काम करते हुए संगठन की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। हेमराज गुर्जर की नियुक्ति पर समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।
