केकड़ी, 19 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रदेश माली महासभा की बैठक फूल मालियान संस्था भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नवयुवक मण्डल अध्यक्ष हेमराज कच्छावा ने की। महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री बिरदीचन्द सैनी लसाड़िया अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में हेमराज सैनी (आरेड़िया) को महासभा का युवा नगर अध्यक्ष नियुक्त कर संगठन हित में कार्य करने एवं कार्यकारिणी का गठन कर सूचित करने के निर्देश दिए गए।
माली महासंगम के बारे में की चर्चा बैठक में गीलूराम करोड़ीवाल, बृजनारायण बीदा, रामलाल कटारिया आदि ने विचार व्यक्त करते हुए आगामी 4 जून को विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में आयोजित माली महासंगम में अधिक से अधिक समाजबंधुओं को ले जाने की रणनीति पर चर्चा की। कार्यक्रम के लिए शोभाग अजमेरा, सुरेश करोड़ीवाल, सत्यनारायण करोड़ीवाल, राजू करोड़ीवाल व सत्यनारायण भबीवाल को सह संयोजक नियुक्त किया गया।
ये रहे मौजूद इस मौके पर कालू बागवाल, रतन आरोडिया, रामकिशन करोड़ीवाल, लालाराम मिस्त्री, धर्मराज सुईवाल, विनोद लसाड़िया, हैप्पी बागड़ी, काना करोड़ीवाल, राकेश करोड़ीवाल, दीपक कच्छावा, धनराज करोड़ीवाल, चन्द्रप्रकाश, मोहन माली, रामावतार सैनी, जय सैनी, सुखलाल भीवाल, अमरचन्द झाड़ोलिया समेत समाज के कई जने मौजूद रहे।
हेमराज बने युवा अध्यक्ष, संगठन हित में कार्य करने की जताई प्रतिबद्धता
