केकड़ी, 19 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली, शाखा सभा केकड़ी महिला अध्यक्ष पद के लिए रविवार को हुए चुनावों में हेमलता जांगिड़ को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। मीडिया प्रभारी लालचन्द जांगिड़ ने बताया कि पर्यवेक्षक शंकरलाल खण्डेलवाल मेवदा, मुख्य चुनाव अधिकारी मंजूदेवी जांगिड़ नन्दवाड़ा व चुनाव अधिकारी सीतादेवी जांगिड़ सरवाड़ की मौजूदगी में नामांकन प्रक्रिया शुरु हुई। जिसमे हेमलता जांगिड़ पत्नी बाबूलाल जांगिड़ की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ नियत समय तक केवल एक नामांकन प्राप्त होने पर निर्वाचन अधिकारियों ने हेमलता जांगिड़ को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष को निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा गया। निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद समाज के महिला पुरुषों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमलता जांगिड़ का स्वागत किया।
