Wednesday, October 15, 2025
Homeचिकित्साहेल्दी लिवर कैंपेन की कार्ययोजना को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने ली बैठक,...

हेल्दी लिवर कैंपेन की कार्ययोजना को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

केकड़ी, 14 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): हेपेटाईटिस बीमारी के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत ‘हेल्दी लिवर कैम्पेन’ आरंभ किया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को उपखंड अधिकारी विकास पंचोली की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में हेपेटाइटिस बीमारी की रोकथाम करने के लिए सभी गर्भवती महिलाओं की स्क्रीनिंग करने, पेयजल स्रोतों का शुद्धिकरण करने, स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने एवं ग्राम पंचायत स्तर पर रैली निकालने का निर्णय किया गया। बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान संभावित हेपेटाइटिस बी के लक्षण वाले रोगियों का वैक्सीनेशन भी किया जाएगा। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत, महिला बाल विकास सुपरवाइजर तारा देवी, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक श्यामू रस्तोगी समेत नगर पालिका, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक अधिकारिता विभाग, जलदाय विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES