केकड़ी, 14 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सापण्दा रोड स्थित आर्य समाज परिसर में शुक्रवार को ग्रेट लॉयन सर्कस का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ एवं आर्य प्रतिनिधि सभा के उप प्रधान अशोक आर्य ने फीता काटकर किया। सर्कस के मैनेजर रवि नायर ने बताया कि सर्कस में रिंग डांस, अफ्रीकन फायर डांस, गन शूटिंग, स्टिक जिगलिंग, मोटर साइकिल जम्प समेत अनेक हैरतअंगेज करतब दिखाए जा रहे है। सर्कस के मालिक गुरुग्राम हरियाणा निवासी मुश्ताक अहमद ने बताया कि स्वस्थ्य मनोरंजन के उदे्श्य से सर्कस का संचालन किया जा रहा है। मोबाइल एवं इन्टरनेट के कारण सर्कस आदि का क्रेज काफी कम हो गया है।
हैरतअंगेज करतब देख रोमांचित हुए दर्शक, दांतों तले दबाई अंगुलियां
