Site icon Aditya News Network – Kekri News

हैलमेट बोझ नहीं सुरक्षा कवच है, वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना जरुरी

केकड़ी: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत राहगीरों को यातायात नियमों की जानकारी देते परिवहन विभाग के अधिकारी।

केकडी, 11 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): परिवहन विभाग की ओर से 11 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2023 तक चलने वाले राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को राहगीरों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं सडक़ सुरक्षा के नियमों को अमल में लाने पर जोर दिया गया। इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने आमजन को गुलाब का फूल देकर हेलमेट व सीट बैल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा, परिवहन निरीक्षक अनिल कायथ, परिवहन उप निरीक्षक मनीष कुमार, सहायक प्रोग्रामर राजेन्द्र माली आदि ने सहयोग किया। डीटीओ लोढ़ा के अनुसार गुरुवार को जागरुकता रैली का आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version