Site icon Aditya News Network – Kekri News

हॉकी का रोमांच परवान पर, दूसरे दिन हुए कई अहम मुकाबले

केकड़ी: राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी।

केकड़ी, 28 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मेजर ध्यानचन्द हॉकी क्लब के तत्वावधान में पटेल मैदान में चल रही राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई अहम मुकाबले हुए। क्लब के सचिव मनीष शर्मा एवं मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद ने बताया कि गुरुवार को भीलवाड़ा ने अलीगढ़ उत्तरप्रदेश को 6—0, रोहतक हरियाणा ने भोपाल को को 4—0, भिवानी हरियाणा ने एमडीसी ब्लू केकड़ी को 2—0, सेंट्रल रेलवे भुसावल महाराष्ट्र ने फतेहाबाद धनिया हरियाणा को 2-0, यंग हॉकी हरियाणा ने कोलकाता पश्चिम बंगाल को शूटआउट में 4-3, करमपुर ने अलवर को 3—0 एवं वाराणसी उत्तर प्रदेश ने बरेली उत्तरप्रदेश को 1—0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

रेड केकड़ी ने किया अगले दौर में प्रवेश इसके बाद प्री—क्वार्टर फाइनल खेले गए। जिसमे हॉकी जयपुर ने नागपुर को शूटआउट में 2—0 एवं एमडीसी रेड केकड़ी ने फूलियाकलां को रोमांचक मुकाबले में 1—0 से हराया। आयोजन में क्लब सदस्य सत्यनारायण सेन, अरविंद अग्रवाल, रतन डांगी, नीरज गदिया, महेंद्र पाल सिंह, गोपाल सागर, हरिनारायण बिदा, हेमराज मेघवंशी, हारून रशीद, सांवरलाल जाट, महेंद्र चौधरी, सुधीर सेन, महावीर साहू, विनय भाटी, दिनेश चौहान, मो. रफीक, दिनेश चौधरी, राकेश चौधरी, प्रज्वल टॉक, हनुमान टेलर, अतुल चोटिया, मुकेश चौधरी, कालूराम खटीक, अशोक खटीक, ताराचंद जांगिड़, रामप्रसाद तेली, जितेंद्र जांगिड़, देवन गुर्जर, अनिल सागर, दौलत, मुकेश आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version