Wednesday, April 30, 2025
Homeशिक्षाहोनहारों ने बढ़ाया केकड़ी का गौरव, दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी...

होनहारों ने बढ़ाया केकड़ी का गौरव, दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी…

केकड़ी, 13 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी, प्रवेशिका और सेकेंडरी (व्यवसायिक) एग्जाम का रिजल्ट सोमवार दोपहर जारी कर दिया गया। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने जयपुर के शिक्षा संकुल के कॉन्फ्रेंस हाल में रिजल्ट घोषित किया। इस साल कुल रिजल्ट 82.89 प्रतिशत रहा। पिछले साल कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए थे और बोर्ड का रिजल्ट 99.56 प्रतिशत रहा था। यह बोर्ड इतिहास में सबसे ज्यादा था, ऐसे में इस बार का रिजल्ट इससे कम रहा। लड़कियों ने इस बार भी बाजी मारी। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 84.38 रहा, जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 81.62 है।

वंशिका पंवार पुत्री गुलाब चन्द पंवार 97.16%
माण्डवी पारीक पुत्री रमाकान्त पारीक 95.50%
अक्षय कुमार जैन पुत्र मुकेश कुमार जैन 92.17 %

आन एकेडमी सीनीयर सेकेण्डरी विद्यालय केकड़ी की वंशिका पंवार पुत्री गुलाब चन्द पंवार ने 97.16 प्रतिशत, माण्डवी पारीक पुत्री रमाकान्त पारीक ने 95.50 प्रतिशत एवं अक्षय कुमार जैन पुत्र मुकेश कुमार जैन ने 92.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

अर्तिका जैन पुत्री नरेन्द्र कुमार जैन 96.17%
दक्ष मेवाड़ा पुत्र ललित कुमार कलवार 93.33%
कृति जैन पुत्री अमित जैन 92.67%
मुस्कान साहू 92.33%
हर्ष भगतानी पुत्र मुकेश भगतानी 92%
हरिनारायण साहू पुत्र शंकरलाल तेली 90.67%
जानवी जाट पुत्री जसराज जाट 90.33%

सेन्ट्रल एकेडमी विद्यालय केकड़ी की अर्तिका जैन पुत्री नरेन्द्र कुमार जैन ने 96.17 प्रतिशत, दक्ष मेवाड़ा पुत्र ललित कुमार कलवार ने 93.33 प्रतिशत, कृति जैन पुत्री अमित जैन ने 92.67 प्रतिशत, मुस्कान साहू ने 92.33 प्रतिशत, हर्ष भगतानी पुत्र मुकेश भगतानी ने 92 प्रतिशत, हरिनारायण साहू पुत्र शंकरलाल तेली ने 90.67 प्रतिशत एवं जानवी जाट पुत्री जसराज जाट ने 90.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

अर्पिता जैन पुत्री गजराज सिंह जैन 95.67%

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रान्हेड़ा की अर्पिता जैन पुत्री गजराज सिंह जैन ने 95.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

प्रतिष्ठा मंत्री 94.50%

इम्मानुएल मिशन विद्यालय केकड़ी की प्रतिष्ठा मंत्री ने 94.50 प्रतिशत, याग्निक आछेरा ने 88.17 प्रतिशत एवं खुशी धाभाई ने 84.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के होनहार।

श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के छात्र मनीष कुमावत ने गणित में 100 में से 100 अंकों के साथ 91.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। इसी प्रकार प्रियांशी बसेर ने भी गणित में 100 में से 100 अंक​ प्राप्त कर 88.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

स्वस्ति हेड़ा पुत्री बजरंग हेड़ा 92.17%

राव अमर सिंह सेकेण्डरी विद्यालय केकड़ी की स्वस्ति हेड़ा पुत्री बजरंग हेड़ा ने 92.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

कन्हैया लाल माली पुत्र देशराज माली 97.33%
गर्वित जैन पुत्र निर्मल जैन 95.33%
हार्दिक इनाणी पुत्र सुरेश चन्द बलाई 94.67%
प्रशांत प्रजापति पुत्र शंकर प्रजापति 94.33%
नंदिनी नायक पुत्री गणेश नायक 92.50%
हेमेंद्र सैनी पुत्र गीलूराम माली 91%
डिंपल भाटी पुत्र ईश्वर लक्षकार 90.83%
पुलकित लखोटिया पुत्र राजेश कुमार लखोटिया 90.33%

पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के कन्हैया लाल माली पुत्र देशराज माली ने 97.33%, गर्वित जैन पुत्र निर्मल जैन ने 95.33%, हार्दिक इनाणी पुत्र सुरेश चन्द बलाई ने 94.67%, प्रशांत प्रजापति पुत्र शंकर प्रजापति ने 94.33%, नंदिनी नायक पुत्री गणेश नायक ने 92.50%, हेमेंद्र सैनी पुत्र गीलूराम माली ने 91%, डिंपल भाटी पुत्र ईश्वर लक्षकार ने 90.83% एवं पुलकित लखोटिया पुत्र राजेश कुमार लखोटिया ने 90.33% अंक प्राप्त किए है।

रेनू चौधरी पुत्री रामराज चौधरी 90.83%
पीयूष सिंह शक्तावत पुत्र लेखराज सिंह शक्तावत 90.17%

श्री शक्ति सेकेंडरी स्कूल केकड़ी की छात्रा रेनू चौधरी पुत्री रामराज चौधरी ने 90.83 प्रतिशत एवं पीयूष सिंह शक्तावत पुत्र लेखराज सिंह शक्तावत ने 90.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

RELATED ARTICLES