केकड़ी, 6 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सावर मार्ग स्थित गृह रक्षा प्रशिक्षण उपकेंद्र पर मंगलवार को होमगार्ड का 60वां स्थापना दिवस विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। गृह रक्षा प्रशिक्षण विभाग अजमेर के कम्पनी कमांडर शिवशंकर पारीक ने संगठन का झण्ड़ा फहराया तथा केन्द्रीय गृह मंत्री की ओर से प्रेषित शुभकामना संदेश पढ़कर सुनाया।
उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद होमगार्ड जवानों को देश के लिए निष्काम भाव से सेवा करने के लिए प्रेरित किया। होमगार्ड जवान लालचन्द खाती ने बताया कि इस मौके पर होमगार्ड जवानों के मध्य रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे सभी जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर होमगार्ड जवानों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
होमगार्ड का 60वां स्थापना दिवस मनाया, देश के लिए निष्काम सेवा करने की जताई प्रतिबद्धता
