Site icon Aditya News Network – Kekri News

होम्योपैथिक दवा से बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता, बाजारों में किया वितरण

केकड़ी: आमजन को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथी दवा का वितरण करते यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होमियोपैथी के विद्यार्थी।

केकडी, 12 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होमियोपैथी की ओर से गुरुवार को राष्ट्रीय युवा दिवस पर विविध कार्यकम आयोजित किए गए। प्राचार्य डॉ. राजुल मेड़तवाल ने बताया कि बीएचएमएस प्रथम वर्ष के छात्र—छात्राओं ने बाजारों में इन्फ्लुएंजा व मौसम परिवर्तन के कारण उत्पन्न होने वाले रोगों की रोकथाम के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथी दवा का वितरण किया। इस कार्य में कॉलेज के सभी शिक्षकगण, चिकित्साधिकारी एवं स्टाफ सदस्यों ने सहयोग किया।

विवेकानन्द के विचार अपनाने के लिए किया प्रेरित कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में डॉ पुनीत आर शाह, डॉ संगीता जैन, डॉ जुन्नुन अली, डॉ दिशा सिंह, डॉ राजेश मीणा, डॉ दान सिंह मीणा एवं डॉ भारत आदि ने स्वामी विवेकानन्द के विचारों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बीएचएमएस प्रथम वर्ष के छात्र महेश सुथार एवं छात्रा तन्वी शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन अंशुल पुरोहित ने किया।

Exit mobile version