Tuesday, January 20, 2026
Homeशिक्षासेना स्कंध परीक्षा में उत्साह से लिया भाग, एनसीसी के 111 कैडेट्स...

सेना स्कंध परीक्षा में उत्साह से लिया भाग, एनसीसी के 111 कैडेट्स हुए शामिल

केकड़ी, 31 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को एनसीसी ए प्रमाण पत्र परीक्षा आयोजित की गई। एनसीसी अधिकारी चीफ ऑफिसर रामधन कुम्हार ने बताया कि मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, ड्रिल, डिफेंस, नागरिक सुरक्षा, हेल्थ एंड हाइजीन आदि विषय की परीक्षा बहुविकल्प प्रश्न ओएमआर शीट के माध्यम से ली गई। बाद में मौखिक परीक्षा ली गई। जिसमें टर्न आउट, ड्रिल आदि के बारे में पूछा गया। परीक्षा में स्थानीय स्कूल के 79 कैडेट व राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सरवाड़ के 32 कैडेट्स शामिल हुए।

भविष्य निर्माण में सहायक परीक्षा के दौरान 11 राजस्थान बटालियन एनसीसी अजमेर से आए अधिकारी सूबेदार शिवराज यादव, हवलदार बलराम, स्थानीय एनसीसी अधिकार हरिराम दरोगा, सरवाड़ से आए एएनओ दीपेश सिसोदिया आदि ने सहयोग किया। कुम्हार ने बताया कि ए प्रमाण पत्र की परीक्षा देने वाले कैडेट्स को अर्ध सैनिक बलों, पुलिस, होमगार्ड, सेना, उच्च अध्ययन व राजकीय सेवा में बोनस अंक दिए जाते हैं, जो भविष्य निर्माण में सहायक है।

RELATED ARTICLES