केकड़ी, 03 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायन्स क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के तत्वावधान में मंगलवार को जयपुर रोड स्थित लॉयन्स भवन में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्वर्गीय हंसराज खाखल, स्वर्गीय सुगनी देवी खाखल एवं स्वर्गीय सीताराम चौधरी की पुण्य स्मृति में सीमा चौधरी, हिमांशु चौधरी, रिया चौधरी, प्रियांशु चौधरी के सहयोग से आयोजित शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि स्वामी सत्यानंद सरस्वती महाराज ने किया। लॉयन सीमा चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष राकेश जैन ने की।
अतिथियों ने किया दीप प्रज्जवलन शुरुआत में अतिथियों ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन एसएन न्याती ने शिविर के बारे में जानकारी दी। शविर में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा की डॉ. कामाक्षी ने 128 रोगियों की जांच कर 52 का ऑपरेशन के लिए चयन किया। जिन्हें दोपहर बाद कोटा ले जाया गया। जहां इन सभी रोगियों के 4 सितम्बर को लेंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे। शिविर के दौरान अजमेर आई बैंक सोसायटी के प्रभारी डॉ. भरत कुमार शर्मा ने नेत्रदान संबंधी जानकारियों से अवगत कराया।

इन्होंने दी सेवाएं शिविर के दौरान लॉयन्स क्लब के पदम रांटा, विनय कटारिया, राजेन्द्र सोनी, जगदीश फतहपुरिया, मुरारी गर्ग, दिनेश गर्ग, कैलाश गर्ग, निरंजन चौधरी, पुरुषोत्तम गर्ग, भागचन्द मून्दड़ा, संजय जैन, शैलेन्द्र वाधवानी, अनिल दत्त शर्मा, सीमा व्यास, हेमराज जैन, राकेश जोशी, भूपेन्द्र सिंह सोलंकी एवं डीडी नेत्र चिकित्सालय के अनिल सुमन, दुर्गेश नायक, लोकेश शर्मा, अर्जुन, नरेन्द्र, कमलेश, गिरिराज, रोडूलाल आदि ने सेवाएं दी।