Site icon Aditya News Network – Kekri News

नाडी में डूबने से 14 वर्षीय किशोर की मौत, बकरियां चराते समय हुआ हादसा

केकड़ी: निमेड़ा स्थित नाडी, जहां डूबने से किशोर की मौत हो गई।

केकड़ी, 21 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना क्षेत्र के निमेड़ा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई। किशोर बकरियां चरा रहा था, तभी अचानक पैर फिसलने से वह पानी से भरी नाड़ी में जा गिरा। प्राप्त जानकारी के अनुसार निमेड़ा निवासी देवराज कालबेलिया (14) पुत्र हरजीनाथ सोमवार को निमेड़ा और गनाहेड़ा की सीमा पर स्थित चरागाह में अपनी बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पास ही पानी से भरी एक नाड़ी (छोटा तालाब) में गिर गया। देवराज के पानी में गिरने और शोर शराबा सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे।

पुलिस को नहीं दी सूचना: ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद देवराज को नाड़ी से बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद देवराज को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर नागोला के नायब तहसीलदार राजेश कुमार राजोरा मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना कर मौका रिपोर्ट तैयार की। घटना के संबंध में देवराज के परिजनों ने मृत्यु के कारणों में किसी प्रकार का कोई शक या संदेह नहीं जताया तथा बिना पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार करवा दिया।

Exit mobile version