Site icon Aditya News Network – Kekri News

चारागाह भूमि पर जमा 150 टन अवैध बजरी जब्त, खनन विभाग ने दी सख्त चेतावनी, भविष्य में भी जारी रहेगी कार्रवाई

केकड़ी: जब्त बजरी को डंपर में भरती जेसीबी मशीन।

केकड़ी, 12 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खनन विभाग ने अवैध खनन माफियाओं पर कड़ा शिकंजा कसते हुए गुरुवार को मेहरूकला गांव में चारागाह भूमि पर जमा की गई 150 टन अवैध बजरी जब्त की है। अधीक्षण खनिज अभियंता जे.के. गुरुबख्शानी एवं सहायक खनिज अभियंता मनोज कुमार तंवर के निर्देशन में की गई यह कार्रवाई खारी नदी से बजरी निकालकर चारागाह भूमि पर स्टॉक करने वाले माफियाओं के खिलाफ की गई है। खनिज कार्यदेशक अधिकारी कौशल शर्मा एवं बोर्डर होमगार्ड की टीम ने गौशाला के पास अवैध रूप से जमा की गई इस बजरी को अपने कब्जे में लिया। जब्त की गई बजरी को खनन पट्टा धारक की मदद से मेहरूकला स्थित टीपी प्वाइंट पर सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया गया।

केकड़ी: चरागाह भूमि से जब्त बजरी का स्टॉक।

रात के समय चलता है गोरखधंधा: विभागीय अधिकारियों के अनुसार जब्त बजरी की आगे नीलामी की जाएगी। गौरतलब है कि अवैध बजरी खनन से जुड़े माफिया खारी नदी से जेसीबी मशीनों का उपयोग कर बजरी निकालते है। खनन के बाद वे इसे मेहरूकला के पास चारागाह भूमि पर जमा करते है। जहां से रात के समय वाहनों में भरकर इसे अन्य स्थानों पर भेजा जाता है। खनन विभाग ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान खनन विभाग की टीम एवं बोर्डर होमगार्ड का जाप्ता मौजूद रहा।

Exit mobile version