Site icon Aditya News Network – Kekri News

राष्ट्रीय गीत के 150 साल: वंदे मातरम् रन में नजर आया उत्साह, सांस्कृतिक संध्या में विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

केकड़ी: वंदे मातरम रन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते एडीएम भण्डारी।

केकड़ी, 07 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को केकड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर भव्य ‘वंदे मातरम् रन’ एवं जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में नागरिकों, युवाओं व अधिकारियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर राष्ट्रप्रेम का प्रदर्शन किया। समारोह की शुरुआत ‘वंदे मातरम् रन’ से हुई, जिसे अजमेर रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भण्डारी ने दौड़ को रवाना किया। दौड़ अजमेर रोड पर महाराणा प्रताप सर्किल पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौड़ में आम नागरिकों, युवाओं, विद्यार्थियों के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी उत्साह व उमंग के साथ हिस्सा लिया।

केकड़ी: सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करते एडीएम भण्डारी।

कार्यक्रमों में दिखी देशभक्ति की छटा: शाम को नगर पालिका रंगमंच पर ‘वंदे मातरम्’ थीम पर आधारित जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन के साथ हुआ। इस दौरान विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सांगवान, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपीलाल कीर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version