Site icon Aditya News Network – Kekri News

वंदे मातरम् के 150 साल: केकड़ी में होगा जिला स्तरीय वंदे मातरम रन व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

केकड़ी: बैठक में मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी।

केकड़ी, 06 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अजमेर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में केकड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर 7 नवंबर 2025 को ‘वंदे मातरम् रन’ और ‘वंदे मातरम्’ थीम पर आधारित जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के प्रभावी आयोजन के लिए गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। भण्डारी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे राजकीय महाविद्यालय से महाराणा प्रताप सर्किल तक वंदे मातरम रन एवं अपरान्ह पश्चात 4 बजे से नगर पालिका रंगमंच पर वंदे मातरम थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

दिए आवश्यक दिशा निर्देश: एडीएम भंडारी ने बैठक में सभी संबंधित विभागों को कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से अपील की कि शहर के समस्त आम नागरिक, युवा व विद्यार्थी इन देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल हों। ‘वंदे मातरम् रन’ के माध्यम से राष्ट्रगीत की गौरवशाली विरासत को याद किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रन के मार्ग पर सुरक्षा, यातायात प्रबंधन व चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति व राष्ट्रीय एकता की भावना को दर्शाया जाएगा। आयोजन की तैयारी बैठक में उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सांगवान समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version