Site icon Aditya News Network – Kekri News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में चुनाव संबं​धी सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 18 जने होंगे सम्मानित, उपखण्ड अधिकारी ने जारी की सूची

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 24 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को पंचायत समिति सभागार में सुबह 11 बजे विधानसभा स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में चुनाव संबंधी सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी, कार्मिक, सुपरवाइजर, बीएलओ व ईएलसी को सम्मानित किया जाएगा। निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ने बताया कि समारोह के दौरान बीएलओ कल्याणमल पारीक शोकलिया, चांदमल खारोल अरवड़, योगराज सिंह रामपाल, निर्मल सिंह केकड़ी, अश्विनी कांत दवे केकड़ी, शिशुपाल सुवालका देवलियाखुर्द, बाबूलाल मीणा सलारी एवं विष्णु सिंह राठौड़ आमलीखेड़ा को सम्मानित किया जाएगा।

ये भी होंगे सम्मानित इसी प्रकार ईआरओ कार्यालय केकड़ी में कार्यरत पंचायत शिक्षक महावीर प्रसाद व कम्प्यूटर ऑपरेटर नीरज कुमार शर्मा, नगर परिषद केकड़ी के कम्प्यूटर ऑपरेटर भागचन्द सैनी, एईआरओ कार्यालय सरवाड़ में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर अमित सिखवाल, एईआरओ कार्यालय सरवाड़ में कार्यरत पंचायत शिक्षक मुकेश कुमार मेवाड़ा, एईआरओ कार्यालय सावर में कार्यरत अध्यापक पंकज मीणा, एईआरओ कार्यालय टांटोटी के निजी सहायक तरुण गहलोत व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अरवड़ रंजन कंवर एवं राजकीय महाविद्यालय केकड़ी के खुशीराम चौधरी व गौरव पाराशर को सम्मानित किया जाएगा।

Exit mobile version