Site icon Aditya News Network – Kekri News

राजस्थान सरकार के 2 वर्ष: विकास कार्यों की जानकारी लेकर निकली ‘मोबाइल वैन’, आमजन से मांगे केकड़ी के लिए सुझाव

केकड़ी: आमजन को राज्य सरकार के दो साल के कार्यों की जानकारी देते भाजपाई।

केकड़ी, 14 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा बीते दो वर्षों में किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रविवार को एक विशेष मोबाइल वैन निकाली गई। रविवार सुबह नगर पालिका परिसर से इस मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मोबाइल वैन में एक सुझाव पेटिकाभी रखी गई है। इसके माध्यम से केकड़ी नगर के विकास के लिए आमजन से सीधे सुझाव मांगे जा रहे हैं।

यहां पहुंची मोबाइल वैन: स्थानीय नागरिक अपने विचार व अपेक्षाएं सुझाव पेटिका में डाल कर नगर के विकास में सहभागी बन सकते हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन यह वैन सरसड़ी गेट, सब्जी मंडी, घंटाघर, धान मंडी, तेलियान मंदिर, रोडवेज बस स्टैंड, शनि महाराज मंदिर, रामद्वार, अजमेर रोड, चौपाटी, पटेल मैदान, खाटू श्याम मंदिर, जयपुर रोड सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंची। मोबाइल वैन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया।

ये रहे मौजूद: इस अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी केंद्र प्रसाद शर्मा व सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर सहित भाजपा के विधानसभा संयोजक सत्यनारायण चौधरी, शहर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष धनराज कच्छावा, धनराज चौधरी, भेरूलाल साहू, जिला संयोजक रोहित जांगिड़, महामंत्री केदार शर्मा, कैलाश चौधरी, मनोज कुमावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, विनोद विजय, अमन चौधरी, महेंद्र जीनगर सहित कई पदाधिकारी व नगर पालिका कर्मचारी मौजूद थे।

Exit mobile version